वृक्षारोपण से तात्पर्य वृक्षों के विकास के लिए पौधों को लगाना और हरियाली को फैलाना है वृक्षारोपण पर्यावरण के लिए अच्छा व महत्वपूर्ण है। वृक्षारोपण के महत्व पर समय समय पर जोर दिया गया है। बढ़ते प्रदूषण की वजह से वृक्षारोपण की आवश्यकता इन दिनों अत्यधिक महत्वपूर्ण हो गई है। हम सभी जानते है कि पेड़ ऑक्सीजन का स्रोत है। जिसके बिना पृथ्वी पर जीवित प्राणियों का जीवन संभव नहीं है।
पेड़ पौधे कार्बन डाइऑक्साइड लेते है और कार्बन डाइऑक्साइड लेने के अलावा सल्फर डाइऑक्साइड और कार्बन मोनोऑक्साइड सहित कई हानिकारक गैसों को भी अवशोषित करते हैं और वातावरण से हानिकारक प्रदूषक को भी फिल्टर करते है जिससे कि हम साफ सुथरी व ताज़ा हवा सांस लेने के लिए मिल पाती है।
पेड़ बहुत सारे लाभ प्रदान करते है ये हवा को शुद्ध करते हैं, पानी को संरक्षित करते हैं, जलवायु नियंत्रण में मदद करते हैं, मिट्टी की शक्ति को बरकरार रखते हैं और कई अन्य तरीकों से पर्यावरण को लाभ पहुंचाते है और पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं लेकिन हम इन्हें तीव्रता से काटते जा रहे है। इस नुकसान की क्षतिपूर्ति करने के लिए वृक्षारोपण आवश्यक है।
हमें अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने चाहिए और हमें ऐसा करने के लिए आसपास के लोगों को भी प्रोत्साहित करना चाहिए।
हमारे छोटे-छोटे प्रयास पृथ्वी पर पूरी तरह से पर्यावरण के लिए बहुत बड़ा अंतर ला सकते है।
Nice☺
ReplyDeleteThnx😎
Deleteबहुत अछा all the best
ReplyDeleteThnx 😊
DeleteIdea bht acha hai👏👏
ReplyDeleteThnk u ji🙈🙈🙈
Delete����
ReplyDelete👌👌
DeleteThnk u❤️
DeleteShi ha
ReplyDeleteThnx🤪
Delete