मशहूर गायिका नेहा कक्कड़ का जन्म 6 जून 1988 को भारत के उत्तराखंड राज्य के ऋषिकेश में हुआ था ऋषिकेश में वो और उनका परिवार किराए के घर में रहते थे बाद में नेहा कक्कड़ का परिवार दिल्ली शिफ्ट हो गया। नेहा कक्कड़ के पिता का नाम जय कक्कड़ है और उनकी माता का नाम कमलेश कक्कड़। नेहा की भाई बहनों की बात करे तो उनका एक भाई और एक बहन है। बहन का नाम सोनू कक्कड़ है जो एक गायिका है और भाई का टोनी कक्कड़ जोकि एक गायक(singer), संगीतकार(musician), म्यूजिक डायरेक्टर और गीतकार(lyricist) हैं। नेहा अपने भाई बहनों में सबसे छोटी हैं। टोनी कक्कड़ ने अपनी एक म्यूजिक वीडियो में बताया था कि उनके पिता के हाथ जो काम आता था वो करते थे उनके पिता को संगीत भले ही ना आता हो लेकिन वो एक अच्छे लेखक थे। उनकी माता एक गृहणी महिला थी और तो और टोनी ने म्यूजिक वीडियो में एक ऐसी बात बताई जिसे जानकार आप हैरान हो जाओगे। कि नेहा कक्कड़ के माँँ-बाप उन्हें जन्म नहीं देना चाहते थे, क्योंकि उनके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। लेकिन 8 हफ्ते बीत जाने के कारण नेहा कक्कड़ की मां अबॉर्शन नहीं करा पाईं।
नेहा की पढ़ाई :-
नेहा ने दिल्ली के न्यू होली पब्लिक स्कूल से अपनी शुरूआती पढाई लिखाई की। आपको जानकर हैरानी होगी कि नेहा ने अपनी पढ़ाई 11वीं कक्षा में ही छोड़ दी थी। वो इसलिए क्योंकि उस समय एक फेमस Singing reality शो Indian Idol के लिए वो सिलेक्ट हो गई थी। नेहा को स्टडी और अपने पैशन में से किसी एक को चुनना था। नेहा ने अपने Passion को चुना और पढ़ाई को 11th स्टैंडर्ड में ही अलविदा कह दिया था।
Struggle से success तक की कहानी :-
नेहा ने अपनी बड़ी बहन सोनू कक्कड़ को गाते हुए देख गाना शुरू किया था। चार साल की उम्र से ही नेहा ने भजन गाना शुरू कर दिया था। सोनू, टोनी और नेहा तीनो ही जागरण में गाना गाया करते थे।
नेहा ने एक रियलिटी शो में कहा था कि वो स्कूल नही जा पाती थी क्योंकि उस वक्त जागरण में गाने कि कोई समय सीमा नहीं हुआ करती थी, जिसके कारण सुबह तक गाना पड़ता था और उनकी परिवार की रोज़ी रोटी उसी से चलती थी नेहा ने कहा था कि वो ज्यादातर सिर्फ Exams देने ही स्कूल जाती थी।
सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल में साल 2006 में नेहा कक्कड़ कंटेस्टेंट बन कर गई थीं और इंडियन आइडल की टॉप 10 कंटेस्टेंट की लिस्ट में शामिल भी रहीं पर कोई खिताब नहीं जीत पाई थीं, लेकिन इंडियन आइडल के मंच पर उनकी आवाज को एक अलग ही पहचान मिली। यहां वो भले ही विजेता नहीं थी लेकिन दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब जरुर रहीं। नेहा अपना आइडल अपनी बहन सोनू कक्कड़ को मानती हैं क्योंकि नेहा ने बड़ी बहन सोनू को गाते देख ही गाना शुरू किया था।
साल 2008 मे नेहा ने अपनी एल्बम रिलीज की जिसका नाम था 'नेहा द राॅक स्टार'। इस एल्बम को मीत ब्रदर्स ने कम्पोज किया था। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान नेहा कक्कड़ के फेवरेट हीरो हैं। शाहरुख के सम्मान में नेहा उनके लिए SRK ANTHEM भी गा चुकी हैं। शुरुआती दिनों में भले ही बॉलीवुड में काम नहीं मिला , लेकिन कॉन्सर्ट्स के जरिए नेहा ने अपनी पहचान बनाई। नेहा ' जय माता दी गर्ल ' के नाम से मशहूर हो गई।
2009 में ' ब्लू के लिए ए.आर रहमान के साथ काम किया।
इसके साथ ही उन्होंने ' ना आना इस देस लाडो ' के टाइटल ट्रैक के लिए भी आवाज दी। लेकिन उनकी पहली फिल्म जिसमें बतौर सिंगर उनका गाना रिलीज हुआ था वो थी फिल्म मीराबाई नॉट आउट. इस फिल्म का गाना हाय रामा उनका बॉलीवुड का पहला गाना था, जिसमें उनके को-सिंगर थे सुखविंदर सिंह। इस गाने को काफी पसंद भी किया गया था।
बॉलीवुड में कॉकटेल के लिए' सेकण्ड हैंड जवानी ' ,यारियां के लिए ' सनी सनी ' और क्वीन के लिए ' लंदन ठुमकदा ' सॉन्ग से पहचान हासिल की। इसके बाद उन्होंने आओ राजा और ' तू इश्क मेरा ' भी गाया। नेहा के गाने बैक टू बैक आते हैं और हिट भी होते हैं।
' दिलबर ' सॉन्ग बिलबोर्ड चार्ट में नंबर तीन पर आने वाला पहला भारतीय गाना बना। नेहा कक्कड़ ' इंडियन आइडल ' की जज भी हैं।
नेहा कक्कड़ YouTube पर भी काफी सक्रिय हैं और Youtube पर उनके 1.16 crore subscribers है। नेहा का एक सॉन्ग 'मिले हो तुम हमको' भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री केे सबसे हिट गानों में से एक माना जाता है। ये पहला ऐसा 1st Indian love song हैं जिस पर 1.2 Billion views हैं।
नेहा को सोशल मीडिया पर 50 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं और इतने ज्यादा फैन्स किसी भी भारतीय सिंगर के नहीं हैं। नेहा फैन्स से रूबरू होने का मौका कभी नहीं छोड़ती हैं। वो लगातार उनके टच में रहती हैं। इसलिए सोशल मीडिया पर उन्हें सभी का भरपूर प्यार मिलता है।
नेहा कक्कड़ इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किया जाने वाला भारतीय गायिका हैं और साल 2019 में इंस्टाग्राम ट्रॉफी पाने वाली पहली भारतीय संगीतकार बनीं। नेहा से पहले इंस्टाग्राम अवॉर्ड अक्षय कुमार, विराट कोहली, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा को दिया जा चुका है। आपको बता दे कि इंस्टाग्राम अवार्ड भारत में 1 साल में सिर्फ 5 लोगो को ही दिया जाता है।
हिंदी और पंजाबी गानों के लिए फेमस नेहा का स्टारडम आज एक सिंगर से ज्यादा है क्योंकि लोग उन्हें सिंगिंग के साथ-साथ परफॉर्म करते हुए भी देखना चाहते हैं और उनका हर गाना दर्शकों के दिलों पर राज करता है।
नेहा कक्कड़ एक खुशमिजाज लेकिन इमोशनल इंसान हैं। किसी का दुख देखकर नेहा जल्द ही इमोशनल भी हो जाती हैं। नेहा को कई बार किसी शो को जज या होस्ट करते हुए रोते देखा गया है। नेहा ने बतौर सिंगर जो मुकाम हासिल किया है, वहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है, कई तरह के संघर्ष देखें हैं।
No comments:
Post a Comment